स्मार्ट सिटी को 'स्मार्ट बनाने की गति तेज

अजमेर में स्मार्ट सिटी की धीमी गति ने अब रफ्तार पकड़ी है। शहर की परिवहन व्यवस्था व्यवस्थित होगी। कचरे के ढ़ेर से मिलेगी मुक्ति। शहरवासियों की गुणवत्तापूर्ण जीवन शैली भी सुधरेगी तथा श्रेष्ठ परिवहन सुविधा भी मिलेगी। जिससे रोजाना लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। मूलभूत सुविधाओं से जुड़ा हर काम ऑन लाइन होगा। बिजली, पानी, सफाई आदि की शिकायतों के निस्तारण बिलों के भुगतान सहित अन्य जनोपयोगी सुविधाओं के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। स्मार्ट सिटी में पिछले 20 दिनों में 229 करोड़ रुपये के टैण्डर आमंत्रित किये गये हैं। 112 किलोमीटर क्षेत्र में सीवर लाइन के कनेक्शन होंगे। इस पर 87 करोड़ रुपये खर्च आयेगा। जेएलएन अस्पताल में मेडिसन ब्लॉक बनेगा। मरीजों की जरूरतें पूरी होंगी। उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा। इस पर 38 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पटेल मैदान और इंडोर स्टेडियम के रिनोवेशन पर 40 करोड़ रुपये खर्च होंगे। एक बैडमिंटन और एक टेनिस कोड बनेगा। 600 मीटर का ट्रेक 48 खिलाडियों के ठहरने के लिए 24 कमरों का होस्टल बनेगा। अलग-अलग 5 स्थानों पर 2.16 करोड़ की लागत से लैंड स्केप बनेंगे। पुष्कर, जयपुर से आने वाले रास्तों तथा आना सागर लिंक रोड़, जेएलएन के सामने ये लैंड स्केप देखने में बहुत संदर होंगे। हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तर में 8 हजार स्कावयर फुट में 7.30 करोड़ रुपये लागत आयेगी। माखुपुरा स्थित डंपिंग यार्ड में 20 सालों से पड़ा 2.20 लाख टन कचरा 14 करोड़ रुपये की लागत से साफ होगा। अम्बेडकर सर्किल से एमडीएस यूनिवर्सिटी तिराहे तक 6 लेन सड़क 34 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी। प्रगति नगर में 1.92 करोड़ की लागत से पार्क विकसित होगा। इसी तरह राजकीय किले के सौन्दर्गीकरण पर 4.04 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 1.29 करोड़ की लागत से सूचना केन्द्र परिसर में 400 सीटों वाला ओपन एयर आडिटोरियम बनेगा। 31 मार्च, 2020 तक पूरा होगा। केईएम के विकास और संरक्षण के लिए 4 करोड़ रुपये, जेएलएन अस्पताल में मल्टीलेवल पार्किंग पर 5.74 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सागर विहार में 1 करोड़ की लागत से बर्ड पार्क बन रहा है। परानी विश्राम स्थली पर 5.46 करोड़ की लागत से बॉटोनिकल गार्डन और प्ले एरिया बनाया जा रहा है। सावित्री गर्ल्स स्कूल के 90 कक्षाओं का रिस्टोरशन 3.64 करोड़ रुपये से होगा। स्मार्ट सिटी लि. की एसीओ चिन्मयी गोपाल ने कहा समार्ट सिटी लि. शहरवासियों की जरूरतों के हिसाब से परियोजना तैयार करके पिछले 20 दिनों में 229 करोड़ रुपये टैण्डर आमंत्रित कर चुका है। तय समयावधि में सभी प्रोजेक्ट पूर्ण हों इसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं।


Popular posts
बिजली चोरों के खिलाफ हो सख्ती, राजस्व वसूली में लाएं तेजी अजमेर विद्युत वितरण निगम प्रबन्ध निदेशक ने वीसी के जरिए किया संवाद फीडर इंचार्ज सहित अफसरों की हौसला अफजाई
महर्षि दयानंद सरस्वती विद्यालय की दयानंद शोध पीठ द्वारा स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती पर संगीत सरिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
 अब बैंक नहीं आप स्वयं तय करेंगे अपने डेबिट, क्रेडिट कार्ड की सेवाओं को बंद करना है या चालू करना है
राजस्थान : कोरोना से बचाव के लिए सर्वदलीय एवं सर्वसमाज की बैठक, सामाजिक व्यवहार और भीड़ से बचें लोग - मुख्यमंत्री